Photo Gallery: प्रिंटेड ग्रीन लहंगे में बेहद ही आकर्षक दिख रही है Urvashi Rautela, देखें फोटोज
उर्वशी ने हरे रंग के लहंगे में तस्वीरें डालीं और उन्हें कैप्शन दिया- 'कैसे भुला दू, मौत इंसानों को आती है,यादों को नहीं…….'
उर्वशी ने मैचिंग पोटली बैग के साथ हरे रंग का प्रिंटेड लहंगा पहना था।
हरे रंग के एथनिक वियर में उर्वशी की नई तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
मैचिंग डांडिया स्टिक के साथ उर्वशी उत्सव के लिए तैयार लग रही थीं।
उर्वशी ने अपने लुक को हैवी जूलरी से कंप्लीट किया।
उर्वशी रौतेला ग्लॉसी लिप्स, कंटूर चीक्स, मस्कारा से लदी आईलैशेज और आईलाइनर के साथ ग्लैमरस लुक को पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया से पोस्ट किए गए फेस्टिव लुक में उर्वशी रौतेला बेहद हॉट लग रही हैं.