मनुष्य जीवन में जीवन और मरण ही एक पूरा चक्र है। कई लोग अपनी मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्ति की इच्छा रखते है। कई लोग इसके लिए जीते जी पूजा रखवाते हैं तो कुछ लोग गंगा में डुबकी लगाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे है जहाँ लोग मोक्ष प्राप्ति के लिए जाते हैं।

वाराणसी में ‘काशी लाभ मुक्ति भवन’ अपने आप में अनोखा है। यहाँ पर लोग मोक्ष प्राप्ति की इच्छा के चलते आते हैं। सर्दियों में यहाँ आने वालों की संख्या अधिक होती है जबकि गर्मी में ये संख्या घट जाती है। यहां रहने वाले पुजारी तरह तरह के रिवाजों और कर्मकांडों से मरने वालों को शांति से इस धरती को छोड़ने में मदद करते हैं।


यहां केवल मौत के करीब के वे लोग जाते हैं जो बिमारियों से ग्रस्त हैं और उन्हें अंदेशा होता है कि वे मरने वाले हैं। स्वस्थ लोगों को यहां रहने की इजाज़त नहीं है। मौत के करीब के लोग मुक्ति भवन आ सकते हैं और यहां केवल दो सप्ताह तक ही रह सकते हैं। अगर दो सप्ताह के भीतर उस व्यक्ति की मौत नहीं होती तो उसे मुक्ति भवन छोड़ कर जाना पड़ता है और उसकी जगह किसी और को दे दी जाती है।

मुक्ति भवन में 12 कमरे, एक छोटा सा मंदिर और पुजारी हैं। इसके अलावा उनके साथ आने वाले लोनों के लिए भी यहाँ सारी सुविधाएं हैं। इस होटल के मैनेजर भैरव नाथ शुक्ला पिछले 44 सालों से यहां के इंचार्ज हैं और यहां आकर मरने वालों की आत्मा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Related News