दिवाली का त्यौहार आते ही बच्चों के स्कूल की छुट्टियां लग जाती हैं। ऐसे में अगर आप बच्चों के लिए घर पर कुछ बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए टूटी फ्रूटी वनीला केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह बच्चों को बहुत पसंद आएगा और उनकी दिवाली को स्पेशल बनाने का काम करेगा। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी।


आवश्यक सामग्री

डेढ़ कप - मैदा
1 टीस्पून - वेनिला एसेंस
1 कप - चीनी
1 टीस्पून - बेकिंग पाउडर
डेढ़ कप - पानी
1/2 टीस्पून - बेकिंग सोडा
1/2 कप - तेल
1/2 कप - टूटी फ्रूटी

बनाने की विधि

- सबसे पहले आपको एक बाउल लेना है और इसके अंदर तेल और चीनी डालकर मिक्सर में मिक्स कर लें।
-फिर इस मिक्सचर में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा को छान कर डालें।
- सारी सामग्री डालने के बाद मिक्सचर में आपको पानी मिलाना है।
- मिक्सचर को मिक्सर में डालकर 4-5 मिनट के लिए एक ही दिशा में चलाएं।
- इस मिक्सचरसे एक स्मूद बैटर तैयार कर लें। मिक्सचरमें टूटी फ्रूटी डालें और चाकू से काट लें।
- माइक्रोवेव को 180 डिग्री पर 5-7 मिनट के लिए गर्म कर लें।
- टूटी फ्रूटी के मिक्सचरको 30-35 मिनट के लिए बीच में रखें और तबतक पकाएं जबतक सुनहरा न हो जाए।
- टूथपीक की सहायता से देखें कि केक थोड़ा सॉफ्ट हुआ है।
- जैसे केक सॉफ्ट हो जाए तो उसे ओवन से बाहर निकाल लें।
- आपका टूटी फ्रूटी वनीला केक बनकर तैयार है।

Related News