आज पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के साथ ही आज मंगलवार का दिन है। आज के दिन हमारे हिंदू पंचांग के अनुसार हनुमान अष्टमी का त्यौहार भी मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्त्व मन जाता है। आज के दिन की गयी पूजा से हनुमान जी अति प्रसन्न होते है। ज्योतिष के अनुसार हनुमान जी की कृपा बनाये रखने के लिए हमें उनकी पूजा इस प्रकार से करनी चाहिए।


मंगलवार के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि करने के बाद घर में किसी साफ स्थान पर पटिया लगा कर , उसके ऊपर लाल कपड़ा बिछाएं। इसके बाद इस पर हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें।
इसके बाद शुद्ध घी का दीपक जलाएं और गुलाल, गंध, चावल इनसे से हनुमान जी की पूजा करें। हनुमान जी की पूजा में लाल फूल जरूर चढ़ाएं।
हनुमान जी को इसके बाद गुड़-चने का भोग लगाए , फिर उसी स्थान पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हर मगलवार को इस मंत्र का जाप करें -
आदौ रामतपोवनादिगमनं हत्वा मृगं कांचनं
वैदेहीहरणं जटायुमरणं सुग्रीवसंभाषणम्।
वालीनिर्दलनं समुद्रतरणं लंकापुरीदाहनं
पश्चाद्रावणकुंभकर्णहननमेतद्धि रामायणम्॥


अंत में हाथ जोड़कर हनुमानजी के सामने अपनी मनोकामना की प्रार्थना करें। इस विधि से पूजा करने से हनुमान जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। आपके मन में चल रही परेशानियां खत्म होगी। इस विधि से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा।

Related News