मॉडर्न लुक के लिए इंडियनवियर के साथ ट्राई करें यामी गौतम के हेयरस्टाइल
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
इवेंट हो या वेडिंग फंक्शन लड़कियां अपने कपड़ों के साथ हेयरस्टाइल को लेकर भी काफी कंफ्यूज रहती हैं। खासकर ट्रेडीशनल कपड़ों के साथ हेयरस्टाइल चूज करते समय काफी सोचना पड़ता है। लेकिन अब सोचने की जरुरत नहीं अगर आप ट्रेडीशनल कपड़ों के साथ यूनिक दिखना चाहते है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की तरह छोटे बालों से यूनिक एक्सपेरिमेंट करें।
चलिए आज हम आपको यामी के कुछ बेस्ट शॉर्ट हेयर कट वाले हेयरस्टाइल दिखाएंगे जिन्हें आप इंडियनवियर के साथ ट्राई कर सकते है।
लहंगा पहन रही है तो अपने शॉर्ट्स हेयर के फ्रंट बालों की फ्रेंच करें। फिर बाकी के बालों को हल्का कर्ली लुक दें। लहंगे या एथनीक सूट के साथ इस तरह का हेयरस्टाइल भी काफी सूट करेगा।
आप चाहे तो कुछ डिफरैंट करने के लिए यामी की तरह साइड हेयरस्टाइल भी कर सकती है। ये हेयरस्टाइल ट्रेडीशनल वियर के साथ काफी अच्छा लगेगा और साथ ही आपके बालो को खूबसूरत लुक देगा।