लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आलू एक ऐसी सब्जी मानी जाती है जिससे आप कई तरह की लाजवाब और स्वादिष्ट रेसिपी तैयार कर सकते हैं। आमतौर पर लोग आलू की सब्जी या फिर आलू के पराठे खा ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें आलू से बनने वाली कई रेसिपी के बारे में पता नहीं होता है। दोस्तों आज हम आपको आलू से बनने वाली एक गजब की रेसिपी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसे हर्ब पोटैटो वेजेस कहा जाता है। आइए दोस्तों जानते हैं इस रेसिपी के बारे में।

आवश्यक सामग्री
5 आलू,1/2 कप चीज, 5 चम्मच ऑलिव ऑयल, 3 लहसुन की कलियां,1 चम्मच रोजमेरी,1 चम्मच ओरिगानो,1/2 चम्मच थाइम,2 चम्मच काली मिर्च पाउडर,1 चम्मच चिली फ्लेक्स,स्वाद अनुसार नमक।

रेसिपी
दोस्तो घर पर टेस्टी हर्ब पोटैटो वेजेस बनाने के लिए सबसे पहले आप आलूओं को लंबा और पतला काटकर जैतून का तेल डालकर अच्छे से मिला ले और फिर बाकी मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करके 450 डिग्री पर ओवन में करीब 30 से 40 मिनट तक पकाएं। जब तक आप स्पाइसी चीज सॉस तैयार करने के लिए एक कटोरी में एक कटोरी में रेड चिली फ्लेक्स, थाइम और चीज डालकर अच्छे से मिला ले। दोस्तों अब आप तय समय के बाद ओवन से आलुओं को बाहर निकालकर स्पाइसी चीज सॉस से गार्निश कर लेे। लो दोस्तों तैयार आपकी टेस्टी हर्ब पोटैटो वेजेस रेसिपी। अब आप इसे गरमा गरम अपने घर वालों को सर्व कर सकते हैं।

Related News