ये खूबसूरत गाउन ट्राई करें अबकी बार दीवाली में, सब करेंगे तारीफ
आजकल मौका कोई भी हो महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस की जगह फुल लेंथ वाली गाउन पहनना पसंद करती हैं। अभी समय है फेस्टिवल सीजन का और मार्केट में बहुत सारी डिजाइन और क्वालिटी के साथ गाउन उपलब्ध है। अगर इस बार दिवाली में मॉडर्न लुक पाना चाहते है तो ट्रेडिशनल ऑउटफिट की जगह इस बार गाउन वियर करे।
फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ खास डिजाइन के गाउन दिखने जा रहे है जिन्हे आप इस दीवाली पर ट्राई कर सकती है। लाइट कलर के इस आकर्षक गाउन के फ्रंट पर खूबसूरत डोरियों के साथ डिजाइन बनाया गया है। यह गाउन पहनकर आप स्टाइलिश नजर आएंगी।
अगर आप डिफरेंट लुक पाना चाहते है तो ग्रीन कलर का डबल लेयर के साथ यह गाउन नेक डिजाइन और दोनों साइड पर बने कॉफी कलर एंब्रॉयडरी डिजाइन के साथ डोरिया लगी हुई है।