समर में लड़कियां ट्राई करें इस तरह का लुक, रहेंगे कूल और स्टाइलिश
फैशनडेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइलिश में रहना पसंद करता है जिससे वह खूबसूरत दिखने के साथ साथ स्टाइलिश भी नजर आ सके ऐसे में इस समय समर मौसम चल रहा है जिसमें लाइट कपड़े पहनना सही ऑप्शन होता है जिससे कूल कूल नजर आ सके लेकिन इस मौसम में खुद को स्टाइलिश और कूल लुक देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है मौसम के अनुसार अपने वार्डरोब को तैयार करना भी बेहद जरूरी है इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे स्टाइलिश आउटफिट के बारे में बताएंगे जो आपके लुक को कूल बना देंगे आइए जानते है
इस मौसम में अगर आप आउटिंग पर जा रहे है तो आप फैशनेबल लॉन्ग कुर्ती ट्राई करें हल्के रंग की लॉन्ग कुर्ती के साथ आप प्लाजो पहन सकते है जिससे आपका लुक बेहद यूनिक नजर आएगा उसी तरह प्लाजो गर्मियों में बेहद आरामदायक आउटफिट में से एक है वहीं दूसरी तरफ आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक भी देता है
अगर आप इस मौसम में स्टालिश दिखना चाहते है तो आप प्लाजो डे्रसिंग स्टाइल ट्राई करें वैसे भी इस समय मार्केट में आपकों इनमें कई तरह की डिजाइन भी मिल जाएगी जो आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेंगी इसी तरह आप प्लाजो के साथ आप ट्रेंडी टॉप्स भी कैरी कर सकते है ऐसे में अगर आप थोड़ा और स्टाइल में रहना चाहते है तो टॉप या टीशर्ट के साथ कलरफुल स्टॉल्स या स्कार्फ भी ट्राई करें ईयरिंग से बढ़ाएं अपनी: फैशन के हिसाब से आप इयरिंग ट्राई करें जिससे आपका लुक कूल नजर आएगा इसमें आपकों कई वैराइटी मिल जाएगी लंबे या छोटे इयरिंग सभी आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं इसके अलावा आप स्टाइलिश रिस्ट वॉच के साथ ब्रेसलेट और गर्मियों में चलने वाले स्लीपर्स भी ट्राई कर सकते है जिससे आप बेहद सुंदर नजर आएंगे