हल्दी और मेहंदी के लिए लड़कियां ट्राई करें ऐसे खूबसूरत ईयररिंग
श्रृंगार का औरतों के जीवन मे एक महत्वपूर्ण स्थान है। श्रृंगार के बिना सब अधूरा सा लगता है। इन श्रृंगार में उसके ईयररिंग का एक अलग रोल रहता है, इसलिए आज हम आपके लिए ईयररिंग की डिज़ाइन ले के आये है। जो आपको जरूर पसंद आएगा। वैसे किसी भी आउटफिट को कंप्लीट लुक ईयररिंग ही देते हैं। लेकिन इस तरह के ईयररिंग हल्दी और मेहंदी फंक्शन में बहुत खूबसूरत लगता है।
हल्दी के लिए आप इस तरह के टैग वाली जैसे पटोला ,दुल्हनियां ईयररिंग का डिज़ाइन काफी ज़्यादा खूबसूरत और काफी अलग है। अगर आप किसी ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ इस तरह की ईयररिंग डिज़ाइन पहन कर अपने ट्रेडिशनल लुक को थोड़ा और अलग और यूनिक बना सकती हैं।
मेहंदी में ये हैवी इयररिंग ब्राइडल को ग्रेसफुल लुक देंगे। आप इनको अपनी शादी ही नहीं बल्कि रिस्पेशन या फिर प्री-वेडिंग में भी पहन सकते हैं। तो आइए देखते हैं खूबसूरत हैवी ईयररिंग की एक झलक जो आपको पहली नजर में ही पसंद आ जाएंगे।