इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको घर पर ही पिज्जा सैंडविच बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा। ये बच्चों का वीकेंड स्पेशल बनाने का काम करेगा। इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए कई चीजों को उपयोग में लिया जा सकता है।

जरूरी सामग्री:
चार ब्रेड स्लाइस, आठ टीस्पून पिज्जा सॉस, आठ स्लाइस टमाटर, दस ऑलिव, चार स्लाइस जलापिनो, प्याज के कुछ स्लाइस, आधा-आधा टीस्पून चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब, थोड़ा-सा कद्दूकस चीज और दो टीस्पून बटर।

इस प्रकार से कर लें तैयार:
-सर्वप्रथम आप ब्रेड पर पिज्जा सॉस लगा लें।
-अब ब्रेड पर टमाटर, प्याज, ऑलिव, जलापिनो की स्लाइसेस रखकर इसके ऊपर चीज, चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब स्प्रेड करें।
वहीं दूसरी ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाकर इसे दोनों ओर से अच्छी तरह सेंकें।
-इस प्रकार से आपका पिज्जा सैंडविच बन जाता है।

PC: lifeberrys

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News