गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाने के लिए बच्चे सालभर इंतजार करते हैं. गर्मियों में बच्चों के साथ किसी किफायती जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं? इस लेख के माध्यम से यहां कुछ टूरिस्ट प्लेसिस को लेकर कुछ आइडियाज दिए गए जहां आप बच्चों के साथ कम लागत में घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. इन जगहों पर बच्चे पार्क जानें और एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते है इन जगहों के बारे में विस्तार से -

1. पचमढ़ी :

ये मध्यप्रदेश में घूमने के लिए बहुत लोकप्रिय जगह है. आप यहां पांडव गुफा, सतपुड़ा नेशनल पार्क और राजेन्द्रगिरी सनसेट पॉइंट जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. आप यहां खूबसूरत वादियों और नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने के लिए आते है।

2. दार्जिलिंग :

दार्जिलिंग गर्मियों में घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. यहां की मनमोहक वादियां आपका मन मोह लेंगी. दार्जलिंग में आप टाइगर हिल और रॉक गार्डन आदि घूमने जा सकते हैं। यहां आप चाय के बागान में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

3. अल्मोड़ा :

आप गर्मियों में उत्तराखंड के अलमोड़ा जा सकते हैं. ये घूमने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन डेस्टिनेशन है. आप अल्मोड़ा में डियर पार्क, जीरो पॉइंट और दूनागिरी जैसी कई खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं। आप यहां प्राकृतिक सुंदरता, एडवेंचर एक्टिविटीज और कई मशहूर जगहों पर जाने का आनंद ले सकते हैं।

4. खाज्जिअर :

हिमाचल प्रदेश में स्थित खाज्जिअर भी गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है. यहां आप कलातोप वन्यजीव अभयारण्य, खाज्जिअर झील और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। आप भीड़-भाड़ से दूर इस जगह पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

Related News