इंटरनेट डेस्क। राजस्थान अपने खूबसूरत किलों के कारण दुनिया में बहुत ही प्रसिद्ध है। आज हम आपको राजधानी जयपुर में स्थित जयगढ़ किले के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस किले को देखने देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेश पर्यटक जयपुर आते हैं। इस किले में दुनिया की सबसे बड़ी तोप रखी है, जिसे जयबान तोप के नाम से जाना जाता है।

राजस्थन के इस दुर्जेय किले का निर्माण दुश्मनों के हमलों से बचने के लिए किया था। चील का टीला नामक पहाड़ी पर बने इस किले की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस किले में मुगलकाल के दौरान तोपखाना हुआ करता था।

इसकी संरचना और बनावट आपको मध्यकालीन भारत की झलक दिखाती है। समुद्र तल से कई सौ फीट की ऊंचाई पर स्थित इस किले को आपको एक बार जरूर ही देखना चाहिए। इस किले में कई सुरंगें हैं। बताया जाता है इस किले में अकूत खजाना छिपा है।

PC: navbharattimes

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News