Travel Tips: मथुरा की यात्रा के दौरान यहां पर ठहरने के लिए बेस्ट है यह गेस्ट हाउस और धर्मशाला !
इंटरनेट डेस्क. यदि आप भी उत्तर प्रदेश में स्थित मथुरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यहां पर जाकर रुकने के व्यवस्था करने में काफी परेशानी होती है। मथुरा एक ऐसा शहर है जहां पर दूर-दूर से लोग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए आते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी पर तो यहां पर इतनी भीड़ होती है कि पांव रखने की भी जगह नहीं होती। यहां पर दर्शन करने के लिए जब भक्तों की भीड़ आती है तो वह लोग यहां पर ठहरने के लिए कई सस्ती जगह की तलाश करते हैं। ऐसे में यदि आप भी मथुरा जा रहे हैं तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको कुछ ऐसे गेस्ट हाउस और धर्मशाला ओं के बारे में बताएंगे जहां पर आप कम खर्चे में आसानी से रुक सकते हैं और वहां पर इंजॉय कर सकते हैं। आइए जानते है इनके बारे में -
* मुस्कान गेस्ट हाउस में रुके :
यदि आप भी मथुरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां पर रुकने के लिए मथुरा गेस्ट हाउस जा सकते हैं। यह गेस्ट हाउस मथुरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है और ठहरने के लिए एक बेस्ट जगह है यहां पर आपको ₹400 में आसानी से कमरा मिल जाएगा और इस गेस्ट हाउस से आपको कृष्ण जन्म स्थली और वृंदावन जाने के लिए टैक्सी आके मिल जाएगी।
* राधे श्याम अतिथि भवन भी है उत्तम जगह :
मथुरा में स्थित राधेश्याम अतिथि भवन यहां पर आने वाले टूरिस्टो के लिए रुकने के लिए बेस्ट जगह है। यह जगह बहुत ही सस्ती है यहां पर हर कोई आसानी से रुक सकता है कृष्ण जन्म स्थली से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर ₹550 में कमरा बुक कर सकते हैं। इस होटल में आपको ऐसी और बिना ऐसी वाले रूम आसानी से मिल जाएंगे। इस होटल में आपको कम पैसों में स्वादिष्ट भोजन भी आसानी से मिल जाएगा।
* मथुरा की यात्रा के दौरान बालाजी आश्रम में रुके :
यदि आप भी मथुरा घूमने जा रहे हैं और आपका बजट कम है तो आप यहां पर ठहरने के लिए बालाजी आश्रम जा सकते हैं आपको यहां पर 200 से ₹300 खर्च करने पर आसानी से कमरा मिल जाएगा। जिन लोगों के पास पैसे नहीं होते उन लोगों को यहां पर फ्री में भी ठहरने की व्यवस्था की जाती है बस उन लोगों को एक वॉलियंटर के रूप में काम करना होता है। यहां पर केवल ठहरने की व्यवस्था है खाना खाने के लिए आपको बाहर जाना पड़ता है।