इंटरनेट डेस्क। राजस्थान अपने किलों के कारण दुनिया में बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां पर खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतें और किलों का दीदार करने के लिए देश के लोग ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक राजस्थान आते हैं।

आज हम आपको राजस्थान के जैसेलमेर में स्थित सोनार किले के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो लगभग 900 साल पुराना है। सोनार किले की विशेष बात ये है कि ये शहर के हर कोण से दिखाई देता है। पीले पीले सेन्ड स्टोन (बलुआ पत्थर) से बना ये किला सूर्यास्त के समय सोने की तरह चमकता है।

राजस्थान के इस किले का निर्माण साल 1156 में भाटी राजपूत राजा रावल जैसल द्वारा करवाया गया था। आपको एक बार इस किले का दीदार जरूर ही करना चाहिए। इसकी खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जैसलमेर में इस किले के अलावा बहुत से खूबसूरत पयर्टक स्थलों का दीदार करने का मौका मिलेगा।

PC: navbharattimes

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News