गुरुनानक जयंती का पर्व बेहद खास है इस पर्व पर आप गुरुद्वारा जरुर जाए स दिन संत गुरु गुरु नानक के द्वारा सिख धर्म की उत्पति हुई जो सबसे शक्ति शाली शर्म में साबित हआ है गुरुनानक चयंती पर आप पंजाब के इस खास गुरुद्वार में घूम सकते है जहां आपको बेहद खास गरुरद्वार में पूजा औ आस्था का मेला दिखेगा ये गुरुद्वार बेहद पवित्र स्थान है गुरु नानक जिन् बाबा नानक के नाम से भी जाना जाता है जो सिख धर्म के संस्थापक थे

अगर आप इस गुरुरनानक कही घूमना चाहते है तो आप इस बार पजाब के इन गरुद्वार में जरुर जाएं जो बेहद खास है आपने स्वर्ण मंदिर का नाम जरुर सुना होगा बेहद सुंदर ये जगह बेहद पवित्र है औ आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है इसके साथ ही पंजाब में ओर भी बेहद खास गुरद्वार में मौजूद है।

श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर, अमृतसर

अमृतसर में मौजूद ये गुरुद्वारा बेहद खास है और इसे पहचान की जरुरत नहीं है स्वर्ण मंदिर पहले गोल्डन नहं था क्या आप जानते स्वर्ण मंदिर को श्री हरमिंदर साहिब के नाम से भी जाना जाता है ये इसका पुराना नाम है लोग आज इसे स्वर्ण मंदि कहते है ये बेहद पवित्र और खास जगह है कहा जाता है कि इसकी नीवं एक मुस्लिम संत ने रखी थी साथ ही माराजा रणजीत सिंह ने इसे सोने का बनाने का फैसला किया था.

तख्त श्री केसगढ़ साहिब जी, आनंदपुर साहिब
पजांब मे मौजूद ये गरुद्वार भी बेहद खास है और प्रसिद्द है जो आनंदपुर साहिब के ठीक बीच में मौजूद है यहां देश का सबसे प्रसिद्ध सिख संस्थाओं में जाना जाता है यहां का महत्व यहां के स्थानीय लोगों के बीच है कहरा जाता है कि आक्रमणकारियों इस स्थान पर कभी नहीं पहुंच सकी

गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, पटियाला
पटियाला में मौजूद ये गरुद्वार भी बेहद खास है जो अपने आप में बेहद खास है क्योंकि यहां का पानी बेहद चमत्कारी माना जाता है स्थानीय लोगों का कहना है कि यहा के पानी से कोई बीमार पीता है तो वो तो ठीक हो जाता है यहां आने वाले लोग इस पानी में डुबकी लगता है

गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब,सरहिंद
फतेहगढ में मौजूद ये जगह भी बेहद खास है ये सिख धर्म के इतिहास में बेहद खास जगह जहां आस्था का संगम लगता है और इतिहास से भी ये गुरुद्वार जुडा है यहां भक्तों की भारी भीड़ होती है।

Related News