इंटरनेट डेस्क। गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में लोग ठंडे स्थानों पर घूमने का प्लान बनाने में लगे हुए हैं। अगर आपका भी गर्मी के मौसम में कही पर घूमने का प्लान है तो उत्तराखंड के केदारकांठा जा सकते हैं, जो ट्रेकिंग के शौकीन लोगों को बहुत ही पसंद आता है। इस पर्यटक स्थल के आसपास की घाटियों के शानदार नजारे ट्रेकिंग के एडवेंचर को और शानदार बनाने में उपयेागी है।

यहां पर हमेशा पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां पर हर समय लोग ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। समुद्र तल से लगभग 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा में आपको कई पर्यटक स्थलों पर घूमने का मौका मिल जाएगा। यहां पर गोविंद नेशनल पार्क भी आप घूम सकते हैं। केदारकांठा पहुंचने का रास्ता आपको बहुत ही पसंद आएगा।

यहां पर आपको सूर्योदय और सूर्यास्त का शानदार नजारा भी देखने को मिलेगा। केदारकांठा से आपको हिमालय की 13 चोटियों का दीदार करने का मौका मिल जाएगा। यहां से आप यमुनोत्री, गंगोत्री, स्वर्गारोहिणी, हिमालय की बंदरपूंछ श्रृंखला, ब्लैक पीक, हर की दून, हिमाचल आदि चार और चोटियां का दीदार कर सकते हैं।

PC: navbharattimes

Related News