इंटरनेट डेस्क। गुजरात में पर्यटक स्थलों की कोई कमी नहीं है। यहां पर बहुत से पर्यटक स्थल है। आज हम यहां की कंकरिया झील के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो गुजरात की सबसे अच्छी जगहों में एक है।

इस झील का निर्माण सुल्तान कुतुब-उद-दीन द्वारा साल 1451 में करवाया गया था। अहमदाबाद में स्थित ये गुजरात की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है। कांकरिया झील के केंद्र में नगीना वाडी एक ग्रीष्मकालीन महल द्वीप उद्यान भी है ।

इसी कारण ये पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होती है। यहां पर पार्क, बगीचे, मनोरंजक केंद्र, बोट क्लब, चिडिय़ाघर और एक संग्रहालय हमेश पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने रहते हैं।

21 एकड़ की विशाल भूमि में फैले कंकरिया चिडिय़ाघर में आपको बाघ, हाथी, एनाकोंडा, अजगर सहित कई प्रकार के जीव देखने को मिलेंगे। झील के पास बैलून सफारी भी पयर्टकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होती है। आपको भी एक बार यहां पर जरूर ही जाना चाहिए।

Related News