pc: Zee News - India.Com

फरवरी के महीने में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन ये डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आपको कहाँ जाना चाहिए तो हम आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए यहाँ है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन किन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

कसोल
पहाड़ों का जिक्र हो और मनाली का नाम जुबान पर न आए, ऐसा कैसा हो सकता है। लेकिन इस बार आप मनाली नहीं बल्कि कसोल जाएं। दरअसल, कसोल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। यहां की सुंदरता ऐसी है कि इंसान बस उसे देखता ही रह जाता है। भले ही यह एक छोटी सी जगह हो, लेकिन शांत होने के साथ यहां आप प्रकृति के नजारों का पूरा मजा उठा सकते हैं। यहां आकर आप खीरगंगा ट्रेक पर ट्रेकिंग एक्टिविटी का लुत्फ भी ले सकते हैं।

यहीं नहीं आप कसोल में रिवरसाइड कैंपेनिंग भी कर सकते हैं। यहां आकर अगर आपने मणिकरण गुरुद्वारा नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा, जहां पहुंचने पर आपको वहां की सुंदरता को करीब से देखने का मौका मिलेगा। यहां आपको होटल्स से लेकर खाना सब बजट में मिलेगा। तो लीजिए हो गया न सस्ते में बढ़िया ट्रिप।

औली
इस बार फरवरी में भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन शिमला जाने के बजाए आप उत्तराखंड में स्थित औली जाएं। यह जगह शिमला से ज्यादा खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी शांत भी है। यहां की नेचुरल ब्यूटी, बर्फ से ढके पहाड़, जंगली फूल और हरा-भरा वनस्पतियां आपका दिल जीत लेंगी। औली हिल स्टेशन को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है।

यह हिल स्टेशन बदरीनाथ के पास है। सर्दियों में टूरिस्ट बर्फबारी देखने के लिए औली हिल स्टेशन जाते हैं। औली में बर्फबारी फरवरी से शुरू होती है और मार्च आखिर तक रहती है। आपको बता दें कि औली में आने वाले टूरिस्ट स्कीइंग के साथ ही स्नो मोटरबाइकिंग-स्नोबोर्डिंग, स्लेजिंग और स्केटिंग भी कर सकते हैं।

pc: Jagran

बिनसर
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आकर आप पहाड़ों और जंगलों के बीच कुछ दिन शांति के बिता सकते हैं। यह जगह नैनीताल-मसूरी से कहीं अधिक खूबसूरत है। बिनसर में घूमने के लिए जीरो पॉइंट सबसे रोमांचक जगहों में से एक है, जोकि वाइल्डलाइफ सेंचुरी में स्थित है। इस जगह पहुंचने के लिए जंगल के बीच दो किमी की चढ़ाई करनी पड़ती है। जंगल के बीच से गुजरने का रोमांच और जीरो प्वाइंट से दिखने वाला नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

भीमताल
नैनीताल की ही तरह भीमताल भी झीलों के लिए जाना जाता है। प्राकृतिक झील के आसपास बसा यह छोटा सा शहर समुद्र तल से 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। सर्दियां पड़ते ही दुनियाभर से लोग इस शहर में घूमने आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां घूमना-फिरना, रहना-खाना काफी सस्ता है। ये जगह नेचुर लवर्स के लिए काफी अच्छी है।

भीमताल झील-भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर, सैयद बाबा की मजार जैसी जगहों पर यहां आकर आप घूम सकते हैं। आपको बता दें कि भीमताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण नैनीताल की छोटी बहन कहलाती है। यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

pc: HindiMeTour

चकराता
चकराता हिल स्टेशन भारत के उत्तराखंड राज्य में देहरादून से लगभग 88 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह टोंस और यमुना नदियों के बीच 2118 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चकराता हिल स्टेशन माउंट क्लाइम्बिंग-ट्रेकिंग, स्कीइंग, प्रकृति प्रेमियों, ट्रेकर्स, पक्षी प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस जगह के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। यही एक वजह भी है कि यह हिल स्टेशन आज भी काफी सस्ता है।

Follow our Whatsapp Channel for latest News​

Related News