Travel Tips: कम बजट में आप भी घूमने का बना सकते है हरियाणा की मशहूर जगह पर घूमने का प्लान !
घूमने का शौक सभी को होता है सभी लोग घूमने जाने का प्लान करते रहते हैं। सभी लोग अपनी बिजी लाइफ से समय निकालकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने का प्लान करते हैं। लेकिन कई बार लोग कम बजट होने के कारण अपने पसंदीदा जगहों पर घूम नहीं पाते हैं यदि आप भी कम बजट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप हरियाणा की मशहूर जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है हरियाणा की इन मशहूर जगहों के बारे में -
* सुल्तानपुर नेशनल पार्क :
आप घूमने के लिए गुड़गांव के पास में स्थित सुल्तानपुर नेशनल पार्क जाने का प्लान कर सकते हैं यदि आपको पक्षियों को देखना बहुत पसंद है तो आपके लिए यह जगह परफेक्ट है यह जगह एक बहुत ही मशहूर पिकनिक स्थल है। यह जगह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट साबित होगी।
* कर्ण झील :
हरियाणा की ट्रिप के दौरान आप करनाल में स्थित कर्ण झील घूमने के लिए जा सकते है। यह झील बहुत ही प्रसिद्ध है क्योंकि इस झील पर सूर्य और कुंती के पुत्र कर्ण स्नान किया करते थे। और इसी जगह पर करने में अपना सुरक्षा कवच भी इंद्र को दान में दिया था इस जगह पर आप कई तरह के वाटर गेम्स का भी मजा ले सकते हैं।
* सोहना का शिवकुंड :
आप हरियाणा में स्थित सोहना में शिव कुंड मंदिर घूमने के लिए जा सकते हैं यह मंदिर लगभग 500 साल पुराना है। इस जगह की खास बात यह है कि इस कुंड से प्राकृतिक रूप से गर्म पानी निकलता है और ऐसा माना जाता है कि इस पानी में स्नान करने से त्वचा से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।