हम सभी साल में एक या दो बार घूमने के लिए जरूर प्लान करते हैं लेकिन कोरोना के कारण सभी लोग कहीं भी बाहर घूमने नहीं जा पाए हैं। लेकिन अगर आप इस बार घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए ट्रेवल टिप्स लेकर आए हैं। कई लोग इसके लिए ट्रैवल एजेंट से पैकेज लेना पसंद करते हैं। लेकिन पैकेज लेने से पहले भी जरूरी हैं कि इसके बारे में एजेंट से सभी बातें कर ली जाए ताकि परेशानियों का सामना करने से बचा जा सकें।

जगह चुनें

सबसे पहले अपनी पसंद की जगह चुनें और उसके बारे में आपको पूरा सर्च करना है। इसके बाद ट्रैवल एजेंट से इस जगह के बारे में पूछें और अपना ट्रिप प्लान करें। अगर आपको लगे कि ये जगह वाकई घूमने लायक है तो ही इसका पैकेज लें।

प्लान को कराएं कस्टमाइज

ट्रैवलर जैसा पैकेज दे उसे वैसे ही न ले लें। अगर आपको इस पैकेज में किसी चीज की जरूरत ना हो तो उसे हटवा दें। इस से आपके पैसे बचेंगे। आप चाहे तो इसमें दूसरी चीजें ऐड भी करवा सकते हैं।

पैकेज में शामिल सुविधाओं के बारे में लें पूरी जानकारी

ट्रैवल पैकेज में घूमाने फिराने से लेकर खाने पीने के अलावा कई सुविधाएं दी जाती हैं। इसलिए आपको इन सभी चीजों के बारे में जानकारी होना जरूरी है तभी आप इनका लाभ उठा पाएंगे। इसके साथ ही अगर बताई गई सुविधाएं रास्ते में नहीं दी गई तो आप ट्रैवल एजेंसी पर क्लेम भी कर सकते हैं।

पैकिंग

जिस जगह पर घूमने जा रहे हैं वहां के मौसम और खान-पान के बारे में भी सारी जानकारी ले लें। जैसे अगर आप विदेश जा रहे हैं तो कई सारी जगह ऐसी हैं जहां वहां जाने वालों को वहीं का कल्चर फॉलो करना होता है।

Related News