इंटरनेट डेस्क। आपका मन इस सर्दी के मौसम में भी समुद्र किनारे घूमने का हो रहा है तो आप भी देश के इन समुद्र बीच पर अपनी सर्दियों की छुट्टियों को एंजाय कर सकते है। ऐसे में आज हम बताने जा रहे है की आप कहां जा सकते है जहां आप अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते है


वरकला बीच

केरल का वरकला बीच भी घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। आप भी यहां अपने परिवार के साथ आ सकते है और यहां के बीच पर एंजाय कर सकते है। यहां आप डाइविंग, अंडरवॉटर एडवेंचर को भी एन्जॉय कर सकते हैं।


कोवलम बीच

केरल का कोवलम बीच भी आपकों काफी पसंद आएगा। यहां विंटर के मौसम में काफी सैलानी पहुंचते है। यह जगह भारत में सालों से पर्यटकों के लिए पसंदीदा बनी हुई है। आप भी यहां पर छुटिट्या एंजाय कर सकती है।

Related News