खूबसूरत हरियाली के बीच बसे हुए केरल में कई ऐसी जगहें हैं, जहां की ट्रिप करना किसी सपने से कम नहीं होता। केरल के इडुक्की का आधा से ज्यादा एरिया जंगलों से ढका हुआ है. यहां के वन्यजीवन अभ्यारण, बंगले, टी गार्डन और जंगल इस जगहों को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। इन्हीं में से एक केरल का इडुक्की. अगर आप इन गर्मी की छुट्टियों में इस जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां कि इन जगहों पर जरूर घूमें और यहां ये चीजें करना न भूलें। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस जगह के बारे में विस्तार से -

1. इलावीज़ा पुंचिरा :

तीन पहाड़ियों की तलहटी पर फैला हुआ इलावीज़ा पुंचिरा एक तरह की घाटी है. इस सुंदर घाटी के आसपास अद्भुत नजारे मौजूद हैं, जो मन को मोह लेते हैं. यहां दिखने वाला सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा दिल को छू लेने वाला है।

2. हिल व्यू पार्क :

इडुक्की से करीब एक किलोमीटर पर दूर स्थित इस पार्क पर जाकर आप कई खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं. यहां से नजर आने वाले बांध और हरियाली बेहद सुंदर लगती है।

3. इडुक्की में एक्टिविटी :

अगर आप एडवेंचर लवर है और इडुक्की जाकर स्पोर्ट्स का मजा लेना चाहते हैं, तो बता दें कि यहां आप इस संदर्भ में निराश नहीं होंगे. पहाड़ी इलाका होने के चलते आप यहां ट्रेकिंग कर सकते हैं. साथ ही इधर पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और हाथी की सवारी की जा सकती है।

4. इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य :

यहां घूमने के दौरान आप कई तरह के जानवर ही नहीं पक्षियों को भी देख सकते हैं. ये जगह कई प्रकार के वन्यजीव प्रजातियों का सरंक्षण करता है। इसका क्षेत्रफल करीब 70 वर्क किलोमीटर है और ये इडुक्की का चर्चित टूरिस्ट स्पॉट है।

Related News