Travel Tips: सितंबर के महीने में आप भी बना रहे है हिल स्टेशन घूमने का प्लान तो ये हिल स्टेशन है बेस्ट !
इंटरनेट डेस्क. सितंबर के महीने को घूमने के लिए बहुत ही अच्छा समय माना जाता है। क्योंकि इस महीने में मौसम बहुत ही सुहाना हो जाता है सितंबर के महीने में ना ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ठंड। इस महीने में आप हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर सकते हैं यदि आप भी इस महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें। क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे साउथ के कुछ प्रसिद्ध हिल स्टेशन के बारे में जहां पर जाकर आप घूमने का भरपूर मजा ले सकते हैं आइए जानते हैं इन स्टेशनों के बारे में विस्तार से -
1. ऊटी हिल स्टेशन :
सितंबर के महीने में घूमने के लिए आप ऊटी हिल स्टेशन का भी प्लान कर सकते हैं ऊटी हिल स्टेशन दक्षिण का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है कपल्स के घूमने के लिए यह जगह बहुत अच्छी जगह मानी जाती है आप अपने दोस्त या परिवार के साथ यहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं। ऊटी हिल स्टेशन जाकर आप डोड्डाबेट्टा पीक , टी एस्टेट व्यूपॉइंट और ऊटी झील जैसी कई खूबसूरत जगह पर घूम सकते हैं।
2. मुन्नार हिल स्टेशन :
सितंबर के महीने में घूमने के लिए मुन्नार हिल स्टेशन भी बहुत अच्छी जगह है क्योंकि इस महीने में इस हिल स्टेशन की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है प्रकृति प्रेमी लोगों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। आप यहां पर झरने और पेड़ पौधे तथा सुंदर झील देखने का आनंद ले सकते हैं। इस हिल स्टेशन का वातावरण बहुत ही शांत होता है भीड़-भाड़ से दूर इस जगह पर आप शांति से कुछ पल बिता सकते हैं।
3. कोडाइकनाल हिल स्टेशन :
यदि आप भी नंबर के महीने में किसी हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहा है तो आप कोडाईकनाल हिल स्टेशन का चयन कर सकते हैं इस हिल स्टेशन पर आप घुड़सवारी और नौका विहार तथा साइकिलिंग करने जैसी कई एक्टिविटीज का भरपूर मजा ले सकते हैं। यहां पर जाकर आप बेयर शोला फॉल्स, ग्रीन वैली तथा कोडाइकनाल झील जैसी जगहों पर घूम सकते है।
4. कुन्नूर हिल स्टेशन :
सितंबर के महीने में घूमने के लिए कुनूर हिल स्टेशन बहुत अच्छी जगह है। एडवेंचर एक्टिविटीज के शौकीन लोग यहां पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां पर जाकर आप कैंपिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं। यहां पर स्थित सुंदर चाय के बागान की खूबसूरती देखकर आप मनमोहित हो जाएंगे। यहां पर आप हिडेन वैली और दरोग किला तथा हाईफील्ड टी एस्टेट जैसी जगहों पर घूम सकते है।