शास्त्रों के अनुसार किसी भी व्यक्ति का भाग्य जन्म से पूर्व हीं निश्चित हो जाता है कि व्यक्ति को कितना धन मिलेगा, लेकिन कई बार व्यक्तियों को धन की कमी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इससे निपटने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिसे करने से काफी हद तक व्यक्ति परेशानियों से छुटकारा पा सकता है।


कहते हैं किसी किन्नर का पैसा यानि किन्नर से पैसे लेकर अपने पर्स में या फिर तिजोरी में रखने से धन की कमी दूर हो जाती है, इसके पीछे मान्यता है कि किसी किन्नर को अगर दान किया जाए तो वह अक्षय पुण्य प्रदान करने वाला होता है, किसी किन्नर का पैसा किन्नर की दुआ व्यक्ति को हर मुश्किलों से बचा लेती है, इसलिए किन्नर को धन का दान किया जाना चाहिए।

अगर आप धन की कमी से जूझ रहे हैं और पैसों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो, किसी किन्नर से 1 रुपए का सिक्का वापस मांग लें और अगर वो किन्नर अपनी खुशी से आपको एक सिक्का दे दे तो उस सिक्के को हरे कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में या फिर अपने पर्स में रख लें, किन्नर का पैसा पास रखने से धन की प्राप्ति होती है और धन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर होने लगती है।

Related News