अगर आप भी है घूमने का शौकीन तो इस लेख को एक बार जरूर पढ़े। घूमने के शौकीन लोगों को एक बार गुडगांव घूमने का प्लान जरूर बनाए। गुडगांव में आप वीकेंड एंजॉय करने के लिए कई जगहों पर जा सकते हैं. इन जगहों पर आप परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ खूब मस्ती कर सकेंगे. आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है कि आप गुड़गांव में किन - किन जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आइए जानते है इन जगहों के बारे में -

1. किंगडम ऑफ ड्रीम्स :

ये गुड़गांव में एक बहुत ही मशहूर जगह है. आप यहां कई सांस्कृतिक नाटकों का आनंद ले सकेंगे. आप अपने दोस्तों के साथ यहां शानदार वीकेंड स्पेंड कर सकते हैं।

2. विंटेज कार संग्रहालय :

अगर आप ट्रांसपोर्ट और ऑटोमोबाइल लवर हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. इस म्यूजियम में आप पुरानी कार, रेल, बस और ट्रैक्टर आदि जैसे पुराने वाहनों को देख पाएंगे।

3. दमदमा झील :

दमदमा झील गुड़गांव से कुछ ही दूरी पर है. आप यहां शांति से कुछ समय बिता सकेंगे. आप यहां झील में बोटिंग का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा आप ऊंट की सावरी भी कर सकते हैं. अक्सर लोग यहां पिकनिक के लिए आते हैं।

4. सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान :

अगर आप प्रकृति और पक्षी प्रेमी हैं तो ये जगह आपके लिए है. आप यहां पक्षियों की प्रजातियां देख सकेंगे. इसके अलावा ट्रैकिंग का मजा ले सकेंगे।

Related News