अगर आप नेचर के साथ ट्रैकिंग के भी शौकीन हैं, तो भारत में ऐसी तमाम जगह हैं, जो विदेशों को भी मात दे सकती हैं। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और इस बार छुट्टियों में कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जानिए भारत के उन सुप्रसिद्ध ट्रैक्स के बारे में जहां आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ ट्रैकिंग का पूरा मजा ले सकते हैं। गर्मियों के दिनों में ऊंची पहाड़ियों के बीच ट्रैकिंग (Trekking) का मजा लेने में एक अलग ही सुकून मिलता है. एक बार अगर आप इन जगहों पर चले गए, तो कभी भी यहां के अनुभव को नहीं भूल पाएंगे। आइए जानते है इस लेख के माध्यम से इन जगहों के बारे में विस्तार से -

* तांडियादामोल ट्रैक :

तांडियादामोल ट्रैक कर्नाटक के कुर्ग में है. एक बार जाने के बाद आपका मन बार बार यहां जाने को करेगा। इस ट्रैक के जरिए आप सबसे ऊंची चोटी तक पहुंच सकते हैं. यहां आप ट्रैकिंग के दौरान घने जंगल, नदी और विदेशी फूलों को निहार सकते हैं।

* नैना पीक :

नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी है नैना पीक. यहां से आप दूरबीन की मदद से आसपास के तमाम इलाकों को भी देख सकते हैं. वहीं दूसरी ओर नैनीताल शहर की सुंदरता का बर्ड आई व्यू भी यहां से दिखाई देता है. यहां से आपको बंदर पूंछ चोटी से नेपाल के अपि एवं नरी चोटी तक का दृश्य दिखायी देता है. ये चोटी चाइना पीक के नाम से भी प्रसिद्ध है।

* गोइचा ला :

गोइचा ला ट्रैक सिक्किम में है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के चर्चे दूर दूर तक हैं. आप यहां से हिमालय की चोटियों को बड़े ही करीब से निहार सकते हैं, साथ ही कंचनजंगा पर होने वाले सूर्योदय को देख सकते हैं और सुकून का अनुभव कर सकते हैं. ट्रैकिंग के शौकीन लोगों के लिए ये जगह बेहद खास है।

* त्रियुंड ट्रैक :

अगर आप दिल्ली एनसीआर या इसके आसपास के इलाके में रहते हैं तो आप हिमाचल के त्रियुंड ट्रैक पर जा सकते हैं. ये मेक्लोडगंज के पास से शुरू होता है और आपको घने जंगलों तक ले जाता है. ये ट्रैक आप एक दिन में बड़े आराम से पूरा कर सकते हैं।

* हाम्टा पास :

अगर आप इस बार छुट्टियों में कुल्लू मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हाम्टा पास जाना न भूलिएगा. यहां का ट्रैक कुल्लू के पास हाम्टा पास से शुरू होकर स्पीति घाटी तक जाता है. जिन लोगों को ट्रैकिंग का शौक है लेकिन पहली बार वो ट्रैकिंग के लिए जा रहे हैं, तो उनके लिए हाम्टा पास बेस्ट जगह हो सकती है।

Related News