Travel Tips: आप भी चाहते है बॉलीवुड सेलेब्स की इन फेवरेट डेस्टिनेशन पर घूमना तो मालदीव ये जगह है बेस्ट !
मालदीव को स्वर्ग भी कहा जाता है. इस जगह की खासियत है कि यहां आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी अक्सर घूमने जाते हैं. मालदीव को बॉलीवुड स्टार्स की फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. अगर आप भी इस खूबसूरत जगह की ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो यहां इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें। आइए जानते हैं मालदीव की बेस्ट जगहों के बारे में विस्तार से -
1. सनसेट क्रूज़ :
मालदीव आने वाला टूरिस्ट यहां आकर सनसेट क्रूज पर जरूर एंजॉय करते हैं. यहां से आप डूबते हुए सूरज को देकर ट्रिप में शानदार पलों को संजो सकते हैं।
2. बनाना रीफ :
ये जगह एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक रखने वालों के लिए बेस्ट है. यहां टूरिस्ट अंडर वाटर एक्टिविटी और अन्य बेहतरीन स्पोर्ट्स को एंजॉय कर सकते हैं. साथ ही इस जगह का खूबसूरत नजारा मन को मोह लेने वाला है।
3. वाधू आइलैंड :
पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है. मालदीव में ट्रिप करते समय इस जगह पर शाम के समय जाएं, क्योंकि इस वक्त का नजारा बहुत शानदार होता है।
4. माले :
इसे दुनिया की सबसे छोटी राष्ट्रीय राजधानियों में शामिल किया गया है. इस जगह पर जाकर आप मालदीव के कल्चर को करीब से जान सकते हैं और यहां शॉपिंग का अलग ही मजा है।