Travel Tips: आप भी एक दिन में घूमना चाहते है कई जगह तो पुणे के आसपास इन जगहों पर जाने का बनाए प्लान !
इंटरनेट डेस्क. घूमना सभी को पसंद होता है लेकिन समय की कमी के चलते हैं कई लोग घूमने नहीं जा पाते है। यदि आपके पास भी समय की कमी रहती है और आप एक दिन में ही घूमना चाहते हैं तो आप पुणे कि ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। महाराष्ट्र का पुणे एक बड़े टूरिस्ट स्पोर्ट के रूप में प्रसिद्ध है इस जगह के आसपास कहीं खूबसूरत और अट्रैक्टिव जगह स्थित है इन जगहों की ट्रिप को आप एक दिन में पूरी कर सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं पुणे में स्थित उन खूबसूरत जगह के बारे में जिनकी ट्रिप को आप 1 दिन में कंप्लीट कर सकते हैं। आइए जानते है इन जगहों के बारे में विस्तार से -
1. पुणे के पास में स्थित सिंहगड फोर्ट:
पुणे से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिंहगड फोर्ट घूमने के लिए अच्छी जगह है इस जगह पर घूमने के लिए सैलानियों का आना जाना लगा रहता है यह किला पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है इसके लिए से आसपास का नजारा इतना मनमोहक होता है कि आप देखकर मंत्रमुग्ध हो जाओगे। यहां की हरियाली आपकी टेप के मजे को दोगुना कर देगी।
2. कामशेत :
यदि आप भी सोने की ट्रिप का प्लान बना रहे हैं और यदि आपको एडवेंचर एक्टिविटीज पसंद है तो आप पुणे में स्थित कामशेत घूमने के लिए जा सकते हैं यहां पर बड़े स्तर पर पैराग्लाइडिंग कराई जाती है और यह जगह इसी के लिए जानी जाती है कामशेत में 15 से 20 मिनट की पैराग्लाइडिंग कराई जाती है।
3. लोहागढ़ :
पुणे के आसपास घूमने के लिए जगह में लोहागढ़ को भी शामिल किया जाता है यह पुणे के पास में ही स्थित एक किला है जो पहाड़ी क्षेत्रों से गिरा हुआ है यह एक प्राचीन स्मारक है इस किले की वास्तुकला को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस जगह पर घूमने जाने के लिए आप एक दिन में जाकर वापस आ सकते हैं।
4. खंडाला :
महाराष्ट्र के सबसे चर्चित टूरिस्ट स्पॉट्स में खंडाला का नाम भी प्रसिद्ध है यहां के हरे-भरे जंगलों के कारण यह जगह बहुत ही खूबसूरत है और बरसात के मौसम में तो इस जगह की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है पुणे से इस जगह पर आसानी से पहुंचा जा सकता है इस जगह की यात्रा करते समय यहां की गुफाओं को देखना ना भूलें।