इंटरनेट डेस्क. घूमने का शौक सभी को होता है। हर व्यक्ति अपनी अपनी पसंद के अनुसार घूमने के लिए जगह का चयन करता है यदि आप भी इस बार सर्दी के मौसम में अपने परिवार और बच्चों के साथ घूमने जाना चाहते हैं और जगहों को लेकर कंफ्यूज है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे भारत की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में जहां पर आप सर्दी के मौसम में घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। आइए जानते है इन जगहों के बारे में विस्तार से -

* बिनसर जाने का करें प्लान :

सर्दियों का मौसम में घूमने जाने के लिए आप बिनसर जाने का प्लान कर सकते हैं बिनसर उत्तराखंड में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। सर्दियों के मौसम में यहां पर मौजूद पहाड़ों की खूबसूरती को देखने का अपना अलग ही मजा है।

* तवांग :

सर्दी के मौसम में घूमने के लिए आप तवांग जाने का भी प्लान कर सकते हैं सर्दी के मौसम में घूमने के लिए यह जगह भी आपके लिए परफेक्ट है। तवांग अरुणाचल प्रदेश में स्थित ऑफबीट स्पॉट है। सर्दी के मौसम में यहां पर स्थित पहाड़ बर्फ से ढके रहते हैं और यहां पर हिमालय की वादियों का शानदार नजारा देखने का अलग ही मजा होता है।

* गंगटोक जाने का करें प्लान :

सर्दी के मौसम में आप घूमने के लिए गंगटोक जा सकते हैं. गंगटोक को पुराने भारत चीन रेशम मार्ग का घर भी कहा जाता है। यह जगह घूमने के लिए बहुत ही अच्छी है क्योंकि यहां पर आपको चारों तरफ हरियाली और शांत ऊंचाई वाली झीलें तथा हिमालय के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। इस जगह का तापमान 4 डिग्री से भी नीचे चला जाता है।

* कच्छ का रण :

सर्दी के मौसम में आप घूमने के लिए गुजरात में स्थित कच्छ का रण का प्लान कर सकते हैं यहां पर सर्दियों के मौसम में रण उत्सव का आयोजन भी किया जाता है इस जगह का पारंपरिक स्वादिष्ट खाना और रेगिस्तान सफारी जैसी चीजों का यहां पर आप मजा ले सकते हैं। छुट्टियां बिताने के लिए यह जगह बहुत ही परफेक्ट जगह है।

Related News