Travel Tips: आप भी कम बजट में जयपुर में करना चाहते हैं अच्छी शॉपिंग तो बापू बाजार है बेहद खास !
राजस्थान राज्य अपनी संस्कृति और कला के लिए बहुत प्रसिद्ध है यहां पर लोग अक्सर अपनी छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाता है। और यदि बात की जाए राजस्थान की राजधानी जयपुर सिटी की तो यह सभी लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन है। पिंक सिटी जयपुर में एक सबसे पुराना बाजार है जिसका नाम है बापू बाजार। जयपुर में स्थित यह बाजार जयपुर के बिल्कुल बीचो बीच में एमआई रोड पर स्थित है इतना ही नहीं यह बाजार लोगों का फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन भी है इस बाजार के बारे में बताया जाता है कि यह बाजार जयपुर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से -
* राजस्थानी चीजों के लिए प्रसिद्ध :
जयपुर शहर का बापू बाजार यहां पर मिलने वाली राजस्थानी चीजों के लिए जाना जाता है यहां पर आपको सभी तरह के हैंडीक्राफ्ट कपड़े और पीतल का काम तथा कीमती पत्थर आदि सभी शामिल है। इसके अलावा आपको यहां पर जयपुर की खास चीजें भी देखने को मिल जाएगी। यदि आप भी जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं और वहां पर मशहूर चीजें खरीदना चाहते हैं तो आप एक बार इस बाजार में जरूर जाएं।
* क्या है इस बाजार की खासियत :
1. यहां पर मिलने वाली जयपुरी चीजें :
जयपुर के बापू बाजार में आपको तरह-तरह की वैरायटी की जयपुरी चीजें और लेदर की चीजें देखने को मिल जाएगी इसके अलावा आपको यहां पर अलग-अलग तरह के डिजाइन के फुटवियर भी देखने को मिल जाएंगे।
2. जयपुरी ज्वेलरी भी खास है :
यदि आप जयपुर घूमने का प्लान कर रही है और अपने लिए ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं तो इसके लिए आपको बता दें कि जयपुर के बापू शहर की स्ट्रीट शॉप्स में आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी आसानी से मिल जाएगी जिसमें आपको नेक पीस और इयररिंग्स तथा पायल, लाख से बनी चूड़ियां के अलावा और भी कई कलरफुल सिल्क धागों से बनी चूड़ियां मिल जाएंगी। यहां पर आपको और भी कई तरह की जयपुरी ज्वेलरी देखने को मिल जाएगी।
3. इन चीजों के लिए भी है प्रसिद्ध :
जयपुर शहर यहां पर मिलने वाली ज्वेलरी और कपड़ों के अलावा यहां पर मिलने वाली जयपुरी रजाई और हैंडीक्राफ्ट तथा गिफ्ट आइटम्स जेसी चीजों के लिए भी खास है। यहां पर मिलने वाली सभी चीजों की खास बात यह है कि इन सभी चीजों पर किया जाने वाला काम हाथों से किया जाता है। यहां पर आपको कठपुतली के भी काफी विकल्प देखने को मिलेंगे।
* जानिए बापू बाजार के बारे में :
जयपुर का बापू बाजार सप्ताह के सातों जनों खुला रहता है जिसके खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक का है. जयपुर का बापू बाजार जयपुर रेलवे स्टेशन से केवल 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही यह मार्केट जयपुर शहर के बीच में चौड़ा रास्ता पर स्थित है यहां पहुंचने के लिए आप ऑटो या रिक्शा ले सकते हैं।