Travel Tips: आप भी कम बजट में करना चाहते है Cheapest Foreign Trip तो यहां का करें प्लान !
इंटरनेट डेस्क. आज के समय में फॉरेन ट्रिप पर जाना बहुत ही आसान काम हो गया है। पहले एक टाइम है ऐसा था जब फॉरेन के टाइप करना हर किसी का सपना हुआ करता था लेकिन आज के समय में फॉरेन ट्रिप इतनी आसान और सस्ती हो गई है कि हर कोई आसानी से जा सकता है और अपने सपने को पूरा कर सकता है। दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां का किराया घूमना और खाना बहुत ही सस्ता है जो आपके बजट में आसानी से हो सकता है। यदि आप भी मात्र कुछ हजार रुपए के बजट में अपने फॉरेन ट्रिप को कंप्लीट करना चाहते हैं तो आप इन देशों में जाने का प्लान कर सकते हैं आइए आपको बताते हैं इन देशों के बारे में विस्तार से -
1. नेपाल जानें का करें प्लान :
यदि आप कम बजट में अपनी फॉरेन ट्रिप कंप्लीट करना चाहते हैं तो आप वादियों में बसे नेपाल की ट्रिप का प्लान कर सकते हैं क्योंकि नेपाल की राउंड टिकट मात्र 14 हजार में कंप्लीट की जा सकती है। भारत के किस पड़ोसी देश को भारतीयों के लिए एक चर्चित और अच्छा टूरिस्ट पैलेस के रूप में जाना जाता है। यहां पर अट्रैक्टिव टूरिस्ट जगहों मैं दरबार स्क्वायर, मंकी टेंपल तथा बोध नाथ स्तूप शामिल है।
2. मलेशिया जानें का बनाए प्लान :
कम बजट में फॉरेन ट्रिप करने के लिए मलेशिया एक अच्छी जगह है यहां पर बड़ी-बड़ी और खूबसूरत बिल्डिंग के लिए मलेशिया जाना जाता है जहां ट्रिप हो आप सस्ते में कंप्लीट कर सकते हैं. मलेशिया जाने की राउंड टिकट यदि आप स्मार्ट तरीके से बुक कर आते हैं तो मात्र 22 हजार रुपए में आसानी से बुक की जा सकती है मलेशिया में स्थित कुआला लम्पुर एक बहुत ही प्रसिद्ध टूरिस्ट लोकेशन है।
3. वियतनाम भी है इस लिस्ट में शामिल :
कम बजट में फॉरेन ट्रिप कंप्लीट करने के देशों की लिस्ट में वियतनाम को भी शामिल किया जाता है यहां पर स्थित खूबसूरत बीच और नदियां तथा खूबसूरत मंदिर वाले इस देश की ट्रिप को भारत से कम बजट में कंप्लीट किया जा सकता है। इस देश में राउंड टिकट मात्र 23 हजार रुपए में बुक की जा सकती है। इस देश में जाने वाले टूरिस्ट यहां के स्पा को भी इंजॉय कर सकते हैं।
4. थाइलैंड का करें प्लान :
थाईलैंड को भारतीय लोगों की एक फेवरेट टूरिस्ट जगह माना जाता है। थाईलैंड की फ्लाइट टिकट सस्ते में आसानी से बुक की जा सकती है यहां पर जाने के लिए राउंड टिकट मात्र 22 हजार रुपए में बुक की जा सकती है आप यहां पर मौजूद कहीं खूबसूरत बीच पर घूमने का मजा ले सकते हैं इसी के साथ यहां पर मिलने वाले सीफूड का भी स्वाद ले सकते हैं। थाईलैंड में भगवान बुद्ध के बीच कई मंदिर मौजूद है जहां पर आप घूमने जा सकते हैं।