इंटरनेट डेस्क। इस भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान होकर बाहर घूमना किसे पसंद नही होता। और ये जायज भी है सभी को अपनी इस बिजी लाइफ से अपने लिए और अपने परिवार के लिए समय निकालना चाहिए। ताकि आप भी अपने परिवार को समय दे सके। अगर आप किसी भी खास मौके पर परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं और जगह का नही कर पा रहे है चयन तो इस लेख को जरूर पढ़े। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे दिल्ली के पास की ऐसी जगहों के बारे में जहां आप भी अपने परिवार या दोस्तो के साथ शॉर्ट ट्रिप के लिए जा सकते है। आइए जानते है इन जगहों के बारे में विस्तार से -

* चोखी ढाणी, जयपुर :

अपने परिवार या दोस्तों के साथ अगर आप भी टाइम ही सेंड करना चाहते हैं तो चोखी ढाणी जो जयपुर में स्थित है एक बहुत ही अच्छी जगह है जहां पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ खास पल बिता सकते है। यह जगह भले ही दिल्ली से थोड़ी दूर हो लेकिन बहुत ही अच्छी टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। जयपुर में स्थित चौकी ढाणी में आप राजस्थानी खाना और कल्चर का मजा ले सकते हैं

* ऋषिकेश भी है खास जगह :

अगर आपके पास समय कम है और आप भी इस कम समय में और आप इस कम समय में अपने दोस्तो या परिवार के साथ घूमने जाना चाहते है तो आप ऋषिकेश जाने का प्लान कर सकते है।ऋषिकेश में हरियाली और पहाड़ों से भरी इस जगह पर घूमने का अपना अलग ही मजा है। ऋषिकेश में आप रिवर राफ्टिंग व अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं।

* दमदमा लेक, हरियाणा में घूमने का बनाए प्लान :

अगर आप भी कम समय में अपने परिवार या दोस्तो के साथ घूमने का प्लान बना रहे है तो आप दमदमा लेक जो की हरियाणा में स्थित है वहा का प्लान बना सकते है। झील के किनारे बैठकर फैमिली या दोस्तों के साथ टेस्टी फूड एंजॉय करने की बात ही अलग होती हैं। ये जगह दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है। आप यहां श्याम के समय जाकर अपनी ट्रिप को और भी खास बना सकते है।

Related News