इंटरनेट डेस्क। गोवा में कई पयर्टक स्थल हैं। उन्हीं में दुधसागर वॉटरफॉल भी शामिल हैं। गोवा की मनडोवी नदी पर स्थित ये वॉटरफॉल देश का चौथा सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है, जिसकी ऊंचाई 320 मीटर है।


भगवान महावीर सैंक्चुरी और मोलम नेशनल पार्क स्थित ये जगह हरियाली से ढक़े जंगलों के कारण बहुत ही खूबसूरत नजर आती है। यहां पर वेग से गिरता हुआ पानी आपको रोमांचित कर देगा। इसका पानी एकदम दूध जैसा सफेद नजर आता है।

यहां के मनमोहक नजारे आपको आकर्षित करेंगे। इस स्थान पर आप हाईकिंग और ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं। अगर आपका गोवा घूमने का कार्यक्रम है तो एक बार इस स्थान का भ्रमण जरूर करें। यहां पर घूमने में आपको बहुत ही मजा आएगा।

Related News