Travel Tips- क्या इस नवंबर घूमने आप घूमने बना रहे है प्लान, तो इन जगहों की करें सैर
दोस्तो भीषण गर्मी के बाद आखिर में सर्दियों का मौसम शुरु हो गया हैं और सर्दियों के मौसम का आनंद शब्दों में बयां कर पाना बहुत ही मुश्किल हैं। इस मौसम में घूमना, फिरना, खाना पीना, पहनना हर चीज का अपना ही मजा ही हैं, ऐसे में पूरा अक्टूबर तो आपका त्यौहार में और कामकाज में निकल जाएग, जिसकी वजह से बहुत ज्यादा थकान भी हो सकती हैं,
ऐसे में नवबंर एक आदर्श समय घूमने का मौसम के हिसाब से भी और वक्त के हिसाब से भी, अगर आप भी इस मौसम में अपनो के साथ घूमने का विचार कर रहे हैं, तो देश की इन जगहों पर जाएं घूमने-
1. ओल्ड मनाली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की यात्रा की योजना बनाते समय ओल्ड मनाली नवंबर में जाने लायक जगह है। पर्यटकों की भीड़ से दूर, ओल्ड मनाली एक शांत वातावरण प्रदान करता है जो विश्राम के लिए एकदम सही है। ठंडी, ताज़ी हवा में इत्मीनान से सैर का आनंद लें, एक शानदार पृष्ठभूमि के सामने अविस्मरणीय यादें बनाएँ।
2. औली, उत्तराखंड
उत्तराखंड की लुभावनी घाटियों में बसा, औली को अक्सर इसकी अद्वितीय सुंदरता के लिए "उत्तराखंड का कश्मीर" कहा जाता है। नवंबर में, औली का आकर्षण बढ़ जाता है, नंदा देवी, गुरसन बुग्याल, कुंवारी बुग्याल और त्रिशूल चोटी के राजसी दृश्य दिखाते हुए।