Travel news: भारत के 5 सबसे खूबसूरत पार्क जहां जाते ही महसूस करेंगे जन्नत
भारत एक ऐसा देश है जिसके हर कोने में एक रंग है। क्योकि खूबसूरत संस्कृति के साथ साथ अलग अलग परंपरा के लोग मिल जुलकर रहते है। वैसे तो हम बात करेंगे भारत के 5 खूबसूरत पार्क के बारे में, जिसकी खूबसूरती किसी स्वर्ग से कम नहीं।
निशात बाग, श्रीनगर
निशात बाग श्रीनगर से 11 किलोमीटर दूर डल झील के पास पूर्वी हिस्से पर बना हुआ है। इस गार्डन से आप डल झील की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं। इस सीढ़ीदार गार्डन के एक तरफ झील और दूसरी तरफ हिमालय की चोटी दिखाई पड़ती है, यह दूर दूर से लोग घूमने आते है।
वृन्दावन गार्डन, मैसूर
वृन्दावन गार्डन मैसूर में 20 लाख से भी ज़्यादा लोग एक साथ आ सकते हैं. यह भारत का सबसे आकर्षक और कर्नाटक का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है, इस गार्डन का खास आकर्षण म्यूजिकल और डांसिंग फाउंटेन है।
बोटेनिकल गार्डन, ऊटी
ऊटी में स्थित बोटेनिकल गार्डन में 2000 से भी अधिक विदेशी प्रजाति के पेड़-पौधे हैं,जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं, हर साल मई के महीने में यहां ‘समर फेस्टिवल’ मनाया जाता है, जो पर्यटकों को बहुत ही पसंद आता है।
हैंगिंग गार्डन, मुंबई
मुंबई के कमला नेहरू पार्क के सामने मालाबार हिल्स के सबसे ऊपर बना हैंगिंग गार्डन बेहद ही आकर्षक है, यह पार्क मुंबई के लोगों के लिए खास जगह है साथ ही बच्चों के लिए आकर्षण का खास केंद्र है।
गुलाब बाग, उदयपुर
गुलाब बाग उदयपुर का सबसे सुंदर और बड़ा गार्डन है, इसे महाराणा सज्जन सिंह ने 100 एकड़ जमीन पर बनवाया था। गुलाब के फूलों की वजह से इस गार्डन का नाम गुलाब गार्डन रखा गया। यह आपको बहुत ही अलग अलग रंग के गुलाब मिलेंगे।