थाईलैंड के कई शहर अपने रोमांटिक मिजाज के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं, यहां दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, यहां ज्यादातर कपल घूमने आते है, अगर आपकी भी अभी नई नई शादी हुई है तो आप अपने पार्टनर के साथ घूमने आ सकती है। यहां पर घूमने का बहुत ही खूबसूरत खूबसूरत जगह है।


फुकेत: फुकेत थाईलैंड का सबसे रोमांटिक हनीमून स्पॉट है. यहां आप समुद्री तटों पर अपने पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं. खासतौर पर कपल्स को हनीमून के लिए ये जगह काफी पसंद आती है. आप यहां अपने पार्टनर के साथ स्कूबा डाइविंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं.


क्राबी: शादी के बाद हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो थाईलैंड का शहर क्राबी सबसे बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. प्रकृति के गोद में बसे क्राबी में आप पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं.

पटाया: थाईलैंड का पटाया अपने शानदार बीचेस स्पॉट के लिए काफी फेमस है. यहां के रिजॉर्ट, होटल, शॉपिंग माल्स, कैब्रे, डांस बार 24 घंटे आपके स्वागत को तैयार रहते हैं. इसके अलावा यहां कई लाजवाब टूरिस्ट स्पॉट भी हैं.

Related News