Tourist Places: अगर नवंबर में कम बजट में बनाएं इन बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान
नवंबर के महीने में न ज्यादा गर्मी होती न ज्यादा ठंड होती है साथ ही मौसम बहुत ही खुशनुमा और सुहाना हो जाता है और ठंडी हवाएं महसूस होती है इसलिए अक्सर बहुत से लोग इस महीने घूमने का प्लान बनाते हैं अगर आप भी इस महीने में घूमने का प्लान बना रहे है और आपको बजट की चिंता है तो आज हम आपको कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे है झा आप कम बजट में भी घूमने के लिए जा सकते हैं, आइये जाने
जैसलमेर - राजस्थान में स्थित जैसलमेर एक बहुत ही खूबसूरत जगह है।आप यहां रेगिस्तान भी घूमने के लिए जा सकते हैं।आप यहां किले और महल देखने, स्थानीय बाजार में खरीदारी करने साथ ही स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। उज्जैन - उज्जैन मध्यप्रदेश में स्थित है,यहां महाकालेश्वर मंदिर है जो की अपनी महिमा की वजह से बहुत प्रशिद है इस मंदिर में दर्शन के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं तो ऐसे में आप भी उज्जैन घूमने का प्लान बना सकते है,यहाँ आप गर्मी की बजाए आप नवंबर में घूमने के लिए जा सकते हैं।
मनाली -बता दे की नवंबर के महीने में यहां बहुत ज्यादा बर्फबारी नहीं होती है और मौसम बहुत सुहावना हो जाता है इसलिए आप नवंबर के महीने यहां भी घूमने के लिए जा सकते हैं। मनाली देवदार के जंगलों से घिरा हिमाचल प्रदेश में स्थित एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है, यहाँ दूर दूर से लोग अपनी वकेशंस एन्जॉय करनेआते है।
कुर्ग - कुर्ग को स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता हैअगर आप भीड़-भाड़ से दूर कहीं जाना चाहते हैं तो आप कुर्ग जा सकते हैं।यहां प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं।नवंबर के महीने में घूमने के लिए ये भी बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है तो आप कुर्ग घूमने का प्लान भी बना सकते है।