कल महिलाओं का पसंदीदा त्योहार तीज धूम धाम से मनाया जायेगा। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, वहीं कुछ कुंवारी लड़कियां अच्छे पति की चाहत के लिए इस व्रत को रखती हैं, और सोलाह श्रृंगार करती हैं। इस सोलह श्रृंगार में मेहंदी का महत्व भी खास है। मेहंदी लगाना ना केवल एक रस्म या परंपरा रह गई है बल्कि एक फैशन ट्रेंड भी बन चुका है।


इन दिनों महिलाओ में मेहँदी को लेकर बहुत ही क्रेज देखने को मिल रहा है। पहले समय में महिलाएं हाथ में मेहंदी का छोटा सा गोला बनाकर इस रस्म को पूरा कर लिया करती थी, लेकिन बदलते समय के साथ महिलाओं की मेहंदी डिजाइन्स को लेकर सोच भी काफी बदलती जा रही है।


अगर आप भी तीज फेस्टिवल के लिए मेहंदी के लेटेस्ट व यूनिक डिजाइन्स ढूंढ रही हैं,तो चलिए आज हम इसमें आपकी मदद करते हैं और आपको कुछ मेहंदी डिजाइन्स दिखाते हैं जिनसे आपको काफी आइडिया मिल सकते हैं। खास बात है कि ये मेहंदी डिजाइन्स न केवल मैरिड महिलाओं के लिए बेस्ट हैं बल्कि कुंवारी लड़कियों के लिए भी परफेक्ट है।

Related News