आज हम आपको बताने वाले है कल होने वाले चंद्रग्रहण के बारे में, हम आपको ​बतां दें कि हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि कल रात 1 बजकर 31 मिनट पर चंद्रग्रहण प्रारंभ होगा। तथा मध्यरात्री 3 बजकर 1 मिनट पर तथा चंद्रग्रहण का मोक्ष रात्रि 4 बजकर 30 मिनट पर होगा अथवा संपूर्ण चंद्र ग्रहण 2 घंटा 59 मिनट तक चलेगा।


चंद्रग्रहण के दिन सावधान रहने वाली एक राशि के बारें में जानकारी देनेे जा रहें है। हम जिस राशि की बात कर रहे है वो है धनु राशि। जानकारी के​ लिए हम आपको बतां दें कि इस राशि को चंद्रग्रहण के दिन धन की हानि हो सकती है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इस राशि को चंद्रग्रहण रामभक्त हनुमान की पूजा करने से लाभ मिल सकता है।

धनु राशि वाले लोगो को चंद्रग्रहण के दिन सूतक लगने से पहले हवन करना चाहिए। साथ ही तुलादान, अन्न-दान, व वस्त्र दान करना चाहिए। ऐसा करने से आप पर रामभक्त हनुमान कि कृपा हो सकती है, जिससे आप होने वाली हानि से बच सकते है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह चंद्रग्रहण साल का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण होने वाला है।

Related News