Third party image reference

सावन में राखी भाई और बहन का फेस्टिवल है जो की बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। खास तौर पर रक्षाबंधन जो सावन के महीने में पड़ते हैं। रक्षाबंधन के त्यौहार में बस एक ही दिन बाकी है जब भाई के हाथ में राखियां सजेंगी तो बेहन के हाथ खूबसूरत मेहंदी से रचे होंगे। ऐसे बेहद खूबसूरत डिजाइन आप रक्षाबंधन के त्योहार पर ट्राई कर सकती हैं। ऐसे बेहद खूबसूरत मेहंदी डिजाइन इन त्योहारों पर आपको बहुत खास लुक देंगे।

Third party image reference

इस डिजाइन में मोर का डिजाइन बहुत अलग तरीके से बनाया है। ये बहुत घना डिजाइन नहीं है लेकिन बहुत सफाई से बना होने के कारण आच्छा लुक दे रहा है।ऐसा डिजाइन आप कभी भी अपने हाथ में आसानी से लगा सकती हैं।

Third party image reference

इस मेहंदी डिजाइन में बारीक कोन से बहुत प्यारा डिजाइन बनाया गया है। सफाई और बारीकी का ध्यान रखकर बनाई गई मेहंदी सबको आकर्षित कर लेती है।इस तरह के पैटर्न में कैरी और अरेबिक स्टाइल से बहुत खूबसूरत छवि उकेरी गई है। ऐसा डिजाइन हमेशा एवरग्रीन रहता है।

Third party image reference

Related News