Toll Tax Free- UP सरकार ने महाकुंभ के दौरान फ्री किए ये सात टोल, जानिए इनके बारे में
By Jitendra Jangid- दोस्तो जनवरी में उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का आयोजन होने वाला हैं, जो कि 12 साल में एक बार होता हैं, अगर आप भी इस महाकुंभ में जाने की सोच रहे हैं वो भी अपने निजी वाहन से तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि आने वाले महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में पढ़ने वाले टोल टैक्स माफ कर दिया हैँ।
भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारी में, उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए यात्रा के अनुभव को आसान बनाने की व्यवस्था की है।
इस पहल के हिस्से के रूप में, प्रयागराज की ओर जाने वाले मार्गों पर कई टोल प्लाजा को कुंभ मेले की अवधि के साथ 45 दिनों की अवधि के लिए टोल-फ्री बनाया जाएगा।
उमापुर टोल प्लाजा (चित्रकूट हाईवे)
मौआइमा टोल प्लाजा (अयोध्या हाईवे)
अंधियारी टोल प्लाजा (लखनऊ हाईवे)
मुंगारी टोल प्लाजा (मिर्जापुर रोड)
हंडिया टोल प्लाजा (वाराणसी रोड)
कोखराज टोल प्लाजा (कानपुर रोड)
इस छूट से अपने निजी वाहनों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से यात्रा करने में मदद मिलेगी, क्योंकि वे आध्यात्मिक आयोजन के लिए पवित्र शहर प्रयागराज जा रहे हैं।