दोस्तों, आज के परिवेश में सबसे बड़ी समस्या निर्धनता ही है, इसके अभाव में व्यक्ति मान-सम्मान से भी वंचित रह जाता है। लोग परिवार को सुखी और समृद्ध बनाने के लिए अथक परिश्रम करते हैं, फिर भी मनवांछित फल की प्राप्ति नहीं होती है।

मां लक्ष्मी का एक नाम चंचला भी है, यानि वह एक स्थान पर कभी नहीं टिकती हैं। इसलिए अपने धन को स्थायी बनाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना करनी पड़ती है। इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें शुक्रवार को करने से जातक की ​निर्धनता दूर होती है, साथ ही आयु में वृद्धि होती है, बुद्धि कुशाग्र होती है और समाज में सम्मान मिलता है

- शुक्रवार को शंख मेें जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

- गाय के घी का दीया जलाएं, तथा दीए में लाल रंग का धागा रखें।

- शुक्रवार के दिन 3 कुंवारी कन्याओं को खीर खिलाएं तथा पीले वस्त्र व दक्षिणा देकर विदाई करें।

- गरीबों को सफेद रंग की वस्तु का दान करना अति शुभ माना गया है।

- शुक्रवार के दिन श्रीयंत्र का दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है।

- शुक्रवार की रात को 9 बजे से 10 बजे के बीच मां अष्ट लक्ष्मी की पूजा करें। इस बात का ध्यान रखें कि गुलाबी कपड़े पहनकर और गुलाबी आसन पर बैठकर ही उपासना करें।

- मां लक्ष्मी को मावे का भोग लगाएं, गुलाब के फूल और लाल माला अर्पित करें।

Related News