होली में सबसे अलग दिखने के लिए, ट्राई करे सारा अली खान का ट्रेडिशनल लुक
फिटनेस हो या फिर फैशन इन दोनों मामलों में सारा अली खान का कोई जबाब नहीं। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का स्टाइल आजकल लड़कियां पसंद करती हैं। नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती सारा बहुत जल्द बॉलीवुड में अपना कदम रख लिया। वैसे ड्रेसिंग स्टाइल की बात करे तो मौका कोई भी हो हर समय सारा अलग अंदाज में दिखती है।
अगर आप ध्यान दे, तो आपने देखा होगा सारा अक्सर व्हाइट कलर के कपड़े में नज़र आती है। वैसे आपके जानकारी के लिए बता दे, कि सारा का फेवरेट कलर व्हाइट है। आपको पता ही होगा बहुत जल्द होली आने वाला है, और अगर आप होली में सबसे अलग दिखना चाहते है, तो वियर करें सारा की तरह व्हाइट कलर के सूट।ट्रेडिशनल लुक में सारा का ये अंदाज एकदम रिफ्रेशिंग लग रहा है। अगर आप होली के दिन इस तरह के सूट के साथ प्रिटेंड दुप्टटा वियर करते है, तो आप बिल्कुल ग्लैमरस अंदाज में नजर आएँगी।