मौसम में आने वाले बदलाव के चलते घरों में मक्खी, कॉकरोच और मच्छर की तादात काफी बढ़ जाती है, फिर हम मच्छरों का भिनभिनाना, कॉकरोच का हर जगह वॉक करना, मक्खियों का कान पर गाना गाना आदि चीज़ो से परेशान हो जाते हैं।

आइये जाने घरेलु उपाय जिससे आप इन समस्याओ से निदान पाएंगे, उस कीटनाशक स्प्रे में तीन की शक्ति मौजूद है,कीटनाशक स्प्रे बनाने के लिए एक बर्तन में पानी लें और उसमें 1 एलोवेरा स्टिक, लहसुन के बहुत सारे छिलके और मिर्ची की काफी सारी डंठल को मिलाकर ढक कर रख दे,कीटनाशक स्प्रे बनाते वक्त पानी से बदबू आ सकती है। इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां किसी आना-जाना न हो।

तीन दिन तक इस पानी को ढका रखें। इसके बाद पानी और उसमें मौजूद सभी चीज़ों को पीस लें और इसे छान लें।

अब आपका कीटनाशक स्प्रे बनकर पूरी तरह से तैयार है। इसे एक बोतल में भर लेना है, इस कीटनाशक स्प्रे को छिपकली, कॉकरोच और मच्छरों के छिपने वाली जगह पर स्प्रे कर दें।गमले आदि में इसे छिड़कने से गमलों में होने वाले कीड़े और फंगस आदि दूर होती हैं।

Related News