हर किसी के बस की बात नहीं दीपिका पादुकोण के इस नेकलेस को खरीद पाना, कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश !
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड का एक चमकता हुआ सितारा है. एक्ट्रेस अपने फैशन और स्टाइल पर पूरा ध्यान देती हैं.एक्ट्रेस इन दिनों कांस में अपना जलवा बिखेर रही हैं. दीपिका पादुकोण अक्सर तगड़ी कीमत के आउटफिट कैरी करती हैं, जो सुर्खियों को जन्म देते हैं. इस बार दीपिका ने चौंकाने देने वाली कीमत का नेकलेस कैरी किया है। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे दीपिका पादुकोण के इस नेकलेस के बारे में विस्तार से -
दीपिका के कांस में पहने गए आउटफिट से ज्यादा एक नेकलेस की चर्चा हो रही है. दीपिका की कुछ फोटो सामने आईं थीं, जो कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान खींची हैं. आपको बता दें कि दीपिका ने तस्वीरों में ब्लैक कलर का पैंट सूट पहन रखा है. इस साथ ही एक्ट्रेस ने गले में एक पैंथर की स्टाइल का बना हुआ नेकलेस पहन रखा है। दीपिका पादुकोण का कांस में पहना हुआ नेकलेस तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस नेकलेस की कीमत आपको पूरी तरह से चौंका देगी।
इस नेकलेस की कीमत मीडिया रिपोट्स में करोड़ो में बताई जा रही है. इतना ही नहीं ये करोड़ों का नेकलेस 18 कैरेट वाइट गोल्ड, एमराल्ड और डायमंड से बना हुआ है. इस हार की कीमत सुनकर हर कोई हैरान है. ये हर आम इंसान के बजट से पूरी तरह से बाहर है। पंजाब केसरी की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका के इस नेकलेस की कीमत 4 करोड़ 48 लाख रुपए बताई गई है।