शनिदेव की साढ़ेसाती से बचने के लिए मंगलवार के दिन बजरंगबली का इस मंत्र से करें जाप
हिंदू धर्मशास्त्रों के मुताबिक, शनिदेव न्याय के देवता माने जाते हैं। मान्यता है कि जिन जातकों पर शनिदेव की कुदृष्टि होती है, उनका जीवन कष्टमय हो जाता है। ठीक इसके विपरीत जिन लोगों पर शनिदेव की कृपा होती है, उनका जीवन सुखमय बन जाता है। बता दें कि शनि की साढ़ी साती के प्रभाव से होने वाले कष्टों से बचने के लिए हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए।
कथा के मुताबिक, बजरंगबली ने शनि महाराज को कष्टों से मुक्ति दिलाई थी तथा उनके प्राणों की रक्षा भी की थी। इसके बाद शनिदेव ने हनुमान जी को यह वचन दिया था कि इस संसार में जो भी हनुमान जी की आराधना करेगा, उसे वह कभी कष्ट नहीं देंगे। आइए जानें, शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए हनुमान जी आराधना कैसे करें।
- मंगलवार व शनिवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद सच्चे मन से ऊँ श्री हनुमते नम: का जाप करें।
- तांबे के पात्र में जल लेकर हनुमान जी को अर्पित करें तथा सिंदूर चढ़ाएं।
- प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को बजरंगबली को गुड़ का प्रसाद चढ़ाएं।
- मंदिर जाकर हनुमान जी को केले का प्रसाद जरूर चढ़ाएं।