शादीशुदा जीवन हो गया है बोरिंग तो करें ये काम, फिर से रोमांस में आ जायेगा ट्विस्ट
जीवन में रोमांस बेहद जरूरी होता है। जिस तरह हम खाने के बिना जिन्दा नहीं रह सकते हैं ठीक उसी तरह रोमांस के बिना भी मानों जिंदगी बेरंग सी हो जाती है। शादी के शुरुआत में रोमांस काफी अच्छा रहता है लेकिन जैसे जैसे साल बीतते जाते हैं तब सारा रोमांस गायब हो जाता है और लोगों को यह सब बोरिंग लगने लगता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे ध्यान में रख कर आप जिंदगी के खोये रोमांस को फिर से ताजा कर सकते हैं।
कई बार पार्टनर एक दूसरे के साथ कई सारी बातें शेयर करना चाहते हैं और लंबी बातें करने के लिए उन्हें काफी अधिक समय चाहिए होता है। पर कई बार अधिक समय मिल नहीं पाता है तो बातें अधूरी ही रह जाती है। ऐसे में कपल्स को छोटी छोटी बातें कर के ही एक दूसरे के टच में रहना चाहिए। इस से दोनों के बीच नजदीकियां आएगी।
अपने साथी के साथ एक रोमेंटिक वाक भला कौन नहीं करना चाहेगा। खाना खाने के बाद साथी के साथ ऐसे ही रोमेंटिक वॉक पर निकल जाइये या फिर लॉन्ग ड्राइव का प्लान बनाइये। इसके अलावा आप मूवी का प्लान बना सकते हैं और डिनर भी साथ ही करें। इस से आपको अपना रिश्ता रिफ्रेशिंग लगेगा।
प्यार को जवां रखने के लिए शादी के कई साल हो जाने के बावजूद भी अपने पार्टनर को आई लव यु बोलते रहें , इस से आपके रिश्ते में एक जान बनी रहेगी।
शादी के बाद कई जिम्मेदारियां आ जाती है जिनके कारण गंभीर होकर रहना पड़ता है लेकिन इतने गंभीर भी ना हों बल्कि एक दूसरे के साथ हंस बोल कर भी थोड़ा समय बिताएं।
साथी को हग करना यानी जादू की झप्पी देना न भूलें। जब आप हग करते हैं तो इसके साथ आप इपने रिश्ते में प्यार की गर्माहट भरते हैं। बहुत अच्छा ये होगा कभी-कभार हग करने साथ कडलिंग भी करें।
किस यानी चुंबन बहुत जरूरी है रिश्ते को हरा-भरा रखने के लिए। इसलिए अपने साथी को स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें किस भी करें।