लाइफस्टाइल डेस्क: चेहरे की ख्ूाबसूरती के साथ साथ बालों की खास केयर करना भी बेहद जरूरी है क्योंकि बाल बहुत ही कमजोर होते है जिन्हे खास केयर की बहुत जरूरत होती है अगर आप भी बाल टूटने झडऩे और दोमुंहे बालों से परेशान है तो इसके लिए जल्द से जल्द कुछ न कुछ उपाए जरूर करने चाहिए क्योंकि इन्हे नजरअंदाज करने से ये समस्या आगे भी बढऩे लगती हैऐसे में आपको कुछ टिप्स भी अपनाने चाहिए जिससे आपके बाल ना टूटे, अल्सर देखा गया है की कुछ लड़कियां इतनी कसकर छोटी बाँध लेती हैं कि इसस सिर में दर्द तो होने लगता ही है साथ ही बालों को और भी नुकसान होते हैं इसलिए आज हम आपकों इनके बारे में बताएंगे आइए जानते है किस तरह टाईट बाल बांधने से आपको नुकसान हो सकता है

आप जानते है बालों की पोनीटेल बनाकर ज्यादा जोर से रबड़ बैंड बांधना आपके लिए सही नहीं क्योंकि ऐसा करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लग जाते है ऐसे में आप हमेशा लूस पोनीटेल बनाएं यहीं नहीं बालों को बहुत टाइट करके जूड़ा या पोनीटेल बांधने से भी बाल कमजोर होकर खींचने लगते है ऐसे में बालों को नुकसान होने से बचाने के लिए जितना संभव हो उतना ढीला जूड़ा या चोटी बनाना ही सही होता है यहीं नहीं आप चोटी बनाने के लिए प्लास्टिक के रबर बैंड की जगह फैब्रिक कवर इलास्टिक बैंड का इस्तेमाल कर सकते है जो सही होता है


अगर आपके बाले टूटते है तो उन्हे बचाने के लिए आप चोटी बांधते समय ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करें जिसमें किसी प्रकार की धातु का इस्तेमाल न किया गया है आप बालों को बांधने के लिए स्कार्फ का उपयोग ज्याद करें पर ध्यान रहे वो भी टाइट ना बंधा हों या अपने बालों को मोडक़र एक ढीला जूड़ा बनाएं, उसे खुलने से बचाने के लिए एक क्लिप लगा सकती हैं जितना हो सके आप अपने बालों को भी आराम दें उन्हे समय समय पर खुला भी छोड़े जब बाल गीले हों तो उन्हें बांधने से बचें, क्योंकि गीले बालों में इलास्टिक बैंड लगाने से आपके बाल टूट सकते हैं

Related News