13 अगस्त को है हरियाली तीज, पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां
इंटरनेट डेस्क। सावन के महीने में आने वाली तृतीया को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है। विवाहित महिलाओं के लिए हरियाली तीज का त्यौहार ख़ास महत्व रखता हिअ। इस बार हरियाली तीज 13 अगस्त को है। इस दिन महिलायें अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती है और माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती है। अगर आप इस दिन उपवास रख रही है और शिव-पार्वती की पूजा करती है तो आपके लिए इन बातों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है।
हिन्दू धर्म में हर पूजा में तुलसी के पत्तों का ख़ास महत्व है और इनके बिना हर पूजा अधूरी मानी जाती है लेकिन शास्त्रों के अनुसार बिना स्नान किया पूजा के लिए तुलसी के पत्ते कभी नहीं तोड़ने चाहिए।
पूजा में आपको साफ़ और स्वच्छ कपड़ें ही धारण करने चाहिए। इसके अलावा पूजा के समय शरीर के साथ साथ आपका मन भी शुद्ध होना चाहिए। केवल तभी आपको पूजा का शुभ फल प्राप्त होता है।
पूजा करते समय आपको किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भोलेनाथ और माता पार्वती आपकी पूजा स्वीकार नहीं करते है।
पूजा में आपको माता पार्वती और महादेव को बासी फूल चढ़ाने से बचना चाहिए। इसके अलावा आपको शिवजी को चढ़ाये जाने वाले बेलपत्र को गंगाजल या शुद्ध पानी से धो लेना चाहिए।
पूजा में घी का दीपक जलाने के लिए आपको रूई की सफेद बत्ती और तेल का दीपक जलाने के लिए लाल बत्ती का ही उपयोग करना चाहिए।
पूजा में जलाये गए दीपक को कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ नहीं रखना चाहिए और इसे कभी भी हाथ से नहीं बुझाना चाहिए।