मैचिंग ऑउटफिट में गर्लफ्रेंड दिशा के साथ लंच डेट पर पहुंचे टाइगर, देखे हॉट तस्वीरें
बाॅलीवुड अभिनेता टाइगर श्राॅफ और दिशा पटानी इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। मौका कोई भी हो दोनों एक साथ अक्सर नज़र आ ही जाते है। हाल ही में टाइगर और दिशा के साथ लंच डेट पर स्पाॅट हुईं। इस दौरान टाइगर श्राॅफ और दिशा पटानी दोनों ने मैच करता हुआ ऑउटफिट में नज़र आये।
इस दौरान उन दोनों के साथ टाइगर की बहन कृष्णा श्राॅफ भी हैं। तस्वीरों में दिशा ब्लैक कलर की ड्रेस पहने खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं कृष्णा ब्लैक शाॅट्स और व्हाइट क्राॅप टाॅप पहने हाॅट अंदाज में नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों एक- दूसरे का हाथ थामें नजर आईं।
तस्वीरों में डिसा और कृष्णा की जबरदस्त बाॅडिंग देखने को मिल रही है। इस दोनों की बाॅडिंग देख ऐसा लगता है कि बहुत ही जोड़ी है नन्द और भाभी की। वहीं टाइगर की बात करें तो इस दौरान वह आॅल ब्लैक लुक में नजर आए।